युवक ने ट्रैफिक पुलिस के सामने फाड़ा चालान क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS . CON: 7909029958
Dhanbad: देश की कोयला राजधानी में कानून को कोई नही मानता जी हाँ ये बात आप को झूठ लगेगी लेकिन ये बात एक दम सही है। क्यों की धनबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान लगाया गया था उसी दौरान ये मामला सामने आया जिसे में अपने चैनल के माध्यम से आप लोगों के बीच रख रहा हूँ।
जानिए पूरा मामला ————-
ऐसा ही एक नजारा धनबाद जिले के व्यस्त इलाके में से एक माना जाने वाला बरटांड़ स्थित सिटी सेंटर के पास देखने को मिला।
जब ट्रैफिक पुलिस अपना काम बखूबी कर रही थी तब ये मामला घटा एक युवक ने चालान को ही फाड़ दिया। इससे साफ हो गया देश की कोयला नगरी में कानून को नही मानता है।
दूसरी और इस मामले को लेकर ट्रैफिक अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारी तक ये बात रख दी। अब देखना होगा इस मामले क्या होता है।
बीच सड़क में कानून का मजाक बना और ट्रैफिक पुलिस देखते रह गए।
देश की कोयला नगरी में कानून का ख़ौफ रखना है तो ऐसे लोगों तुरंत कानून का मजा चखाये।
अब ट्रैफिक पुलिस उस गाड़ी मालिक के घर पर नोटिस भेजने की तैयारी में जुट गई है, ताकि लोगों में कानून का खौफ बना रहे।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल
1,226 total views, 1 views today