युवा कांग्रेस की एक नई सोच क्लिक करें और जानें।
धनबाद: युवा कांग्रेस की ओर से धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक रखी गई जिस के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव प्रमंडल प्रभारी कुमार राजा उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने किया बैठक में मुख्य रुप से संगठन का विस्तार बूथ स्तर पर कमेटी गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान किया जाए एवं आगामी 25 मई को प्रधानमंत्री का धनबाद आगमन पर धनबाद की जनता की समस्याओं को लेकर उनको प्रदेश एवं जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बना कर ज्ञापन देने का काम किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी युवाओं को मेरा आह्वान है कि 2019 में होने वाले चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ें एवं अपनी विचारधाराओं से अवगत कराएं एवं बूथ स्तर पर कमेटी मजबूत करें जिससे हमारी ताकत बढ़ेगी और निश्चित तौर पर 2019 हमारा होगा इस मासिक बैठक मैं मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद सिंह झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज सचिव कुमार गौरव उर्फ सोनू संजू वर्मा गजेंद्र सिंह धनबाद जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार अनूप उर्फ डेविड सिंह जिला महासचिव कुमार अनिमेष रोहित कुमार सिंह महबूब मनिहार मनोहर महतो सुशील मानिकपुरी बम भोली सिंह विधानसभा अध्यक्ष निरसा सनी कुमार सिंह धनबाद अजय पासवान झरिया कमल शर्मा सिंदरी अशोक मोडक टुंडी शशि गुप्ता टिंकू अंसारी शब्बीर अली रवि शंकर सिंह अनुज चौहान रवि सिंह महावीर महतो राजा खान सैयद इंतियाज सिराज खान मोहम्मद सादिक अंसारी सूरज कुमार वर्मा रवि दत्ता अजय दास मनोज कुमार सिंह मोहम्मद कलीम अंसारी मोहम्मद जियाउद्दीन हक मोहम्मद अब्दुल अंसारी रतन महतो राजू कुमार दास बसीर अंसारी हसन अंसारी सिराज खान निजाम खान महताब आलम इम्तियाज़ खान सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
Dhanbad ka no1 news portal
666 total views, 1 views today