युवा संघर्ष मोर्चा ने डीसी लाइन शूरु होने की खबर से अपने सदस्यों के साथ किया खुशि का इज़हार क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद में 15 फरवरी से डीसी लाइन शुरू होने की खबर से धनबाद में खुशी का माहौल है। इस खबर के बाद सभी जश्न मना रहे है। इसी क्रम में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी ) ने अपने सदस्यों के साथ
आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर डीसी लाइन के शुरू होने का जश्न मनाया। अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि 19माह से बंद धनबाद चन्द्रपुरा रेल लाइन को पुनः चालू करने के मंत्रालय के फैसले का युवा संघर्ष मोर्चा स्वागत करता है मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले से धनबाद की जनता काफी खुश हैं युवा संघर्ष मोर्चा द्वारा 3 सितंबर 2018 को डीजीएमएस और बीसीसीएल द्वारा डीसी रेल लाइन को नहीं चालू करने के फैसले पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी जिससे निराश हो कर युवा संघर्ष मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर स्थानीय जनप्रतिनिधि गण का एवं डीजीएमएस बीसीसीएल का पुतला दहन किया था जिसके बाद मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले का सभी को काफी हर्ष है इस रेलमार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है जिसका अब परिचालन होने से उन सभी लोगों को राहत मिलेगी मोर्चा सरकार और मंत्रालय को इस फैसले के लिए उनका साधुवाद करती है । कार्यक्रम में उपस्थित सूरज सिंह, पीयूष सिंह, मोजम अंसारी, दिवाकर कुमार, राजीव शर्मा, विक्की तिवारी, सुजीत सिंह, रोहित झा, किसना सोनी, शंभू कुमार, सोनू गिरी, विपिन कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार, विवेक बरनवाल, शशी सिंह उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव
WWW.NATIONALTODAYLIVE.COM
858 total views, 2 views today