ये SSP के आवास पर छापेमारी।मिले 6 लाख नकद और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
बिहार:मुजफ्फरपुर SSP के आवास पर छापेमारी। सवा 6 लाख नकद, साढ़े 5 लाख के गहने जब्त। रेड में करीब 45 हज़ार रुपए के पुराने नोट जब्त। UP के सहारनपुर, मुज़फ्फनगर में भीकार्रवाई की सूचना । विजिलेंस यूनिट की SSP के ठिकानों पर की रेड।गिरफ्तार किए जा सकते है।मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी विवेक कुमार..सिर्फ आय से अधिक संपत्ति ही नही बल्कि शराब माफियाओ के साथ साठगांठ के भी पुख्ता सबूत मिले है एसवियु को।रात भर चलती रही कार्रवाई।एसएसपी की स्पेशल टीम के सदस्यों से भी हुई पूछताछ। अभी कुछ देर पहले छापेमारी टीम ने स्थानीय थाना से तीन हथकड़ी मंगवाई है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
704 total views, 3 views today