रक्षाबंधन खास, भाई ने अपनी मुँहबोली बहन से बंधवाई राखी दिया सामाजिक संदेश।
धनसार(धनबाद)।भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर दिव्यांग बच्चों के स्कूल “पहला कदम” में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पहला कदम की संचालिका और दिव्यांग बच्चों की माँ अनिता अग्रवाल ने अपने मुँह बोले भाई पुराना बाज़ार चैम्बर के प्रेसिडेंट सोहराब खान के कलाई पर राखी बाँधी।जहाँ एक ओर धार्मिक सीमाएँ लाँघ दी गयी।वहीं दूसरी ओर सोहराब खान ने अनिता अग्रवल से राखी बंधवा कर धर्म के नाम पर बाँटने वाले लोगों को अद्वितीय संदेह दिया हैं।
सोहराब खान ने कहा कि इंसानितत से बड़ा कोई धर्म नही होता हैं।इंसानियत हैं तो धर्म हैं।अनिता अग्रवाल मेरी बड़ी बहन हैं।आज भाई-बहन के पवित्र त्यौहार के अवसर पर सोहराब ने शपथ लिया कि अपनी बहन की मान-सम्मान की हर तरह से हिफाज़त करूँगा और दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए हर मुमकिन प्रयास करूँगा। “पहला क़दम” से जुड़ी हुई हर माँ बहन को को राखी की शुभकामनाएं देते हुए सोहराब बहुत ही भावुक हो गए।
अनिता अग्रावल ने कहा कि आज मेरे लिए बेहद खास दिन है ।क्योंकि सोहराब जैसा भाई मुझे मिला है।अब और भी शक्ति और लगन के साथ इन मासूम बच्चों के लिए काम करूँगी।अनिता अग्रवाल और सोहराब खान के इस पवित्र रिश्ते के गवाह धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवल शर्मा और धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता बने।श्री शर्मा ने बच्चों से राखी बंधवाई और कहा कि जनप्रतिनिधियों को समाज के लोगों को ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ।जिससे इन दिव्यांग बच्चों को जो मासूम भी हैं,को समाज मे उनका उचित मुकाम दिलाया जा सके।श्री शर्मा ने श्रीमती अनिता अग्रावल और सोहराब खान के ज़ज़्बे की तारीफ़ की और कहा कि जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी। मैं पहला क़दम और इन मासूम बच्चों के साथ खड़ा मिलूँगा।इस अवसर पर बच्चों ने राखी के गीत गाए।सभी ने बहुत ही खुशी उल्लास के साथ राखी का उत्सव मनाया।
रक्षाबंधन में मिठाई के साथ- साथ खुशियां बांटी,
उपहार और मिठाइयां गरीब बच्चों को भेंट स्वरूप दिया।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर समाधान संस्था के सदस्यों न एक अनूठा मिसाल को कायम किया 25 वॉलंटियर ने राखी त्यौहार के मिठाई को गरीब बच्चों में बांट दिया महज मिठाई नहीं उन्होंने उन गरीब बच्चों के साथ अपनी खुशियों को बांटा और मिलकर राखी त्यौहार मनाया वही बहनों ने भी रक्षाबंधन में मिले उपहार को गरीब बच्चों के समछ बांट दिया और उनके चेहरे में मुस्कान दिया l त्योहार का मतलब ही खुशियां बांटना होता है लेकिन आज के इस दौर में यह बात धूमिल हो गई हैl संस्था के सदस्यों का यह काम वाकई में सरहाना के काबिल है l
मौके पर दीपा सिंह ,आपदा प्रवीन, रविंदर ,अविनाश ,बिट्टू, प्रियंक, राजा ,सुमित, विकास और अन्य शामिल थे।
धनबाद।भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज ने गरीबों के बीच जाकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया।अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि ने गरीब लड़कियों के हाथों राखी बंधवाई।फिर उपहार स्वरूप में कॉपी पेंसिल और चॉकलेट आदि दिया।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
2,921 total views, 2 views today