रघुबर दास का किया पुतला दहन।

धनबाद :  भूली स्थित आंबेडकर चौक पर, धनबाद विधानसभा यूथ कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय पासवान के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा ने कहा की रघुवर दास के शाशनकाल में पूरे झारखण्ड में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। अपराधियों का मनोबल अपने चरम पर है और उन्हें कानून का कोई भय नही रह गया है। कोडरमा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री शंकर यादव की बम से उड़ा कर की गयी निर्हंश हत्या, रघुवर सरकार के सुशाशन और विकास की पोल खोलती है। इस पूरे घटनाक्रम के प्रति सरकार की उदासीनता से कहीं न कहीं झारखण्ड में कांग्रेस के नेतृत्व को समाप्त करके की साजिश की बद्बू आती है।यूथ कांग्रेस धनबाद विधानसभा अध्यक्ष अजय पासवान ने घटना की निंदा करते हुए सवाल उठाया की आखिर जब कुछ ही महीनो पहले श्री शंकर यादव पर जानलेवा हमला हुआ था, तब सरकार ने उनको सुरक्षा क्यों नही मुहैया कराया और उनके हमलावरों की गिरफ़्तारी क्यों नही की गयी। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।विरोध प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस धनबाद विधानसभा महासचिव अनुज चौहान, ओबीसी अध्यक्ष कृष्णा यादव, बालेश्वर प्रसाद, कुमार चंचल, महिला नेत्री मीणा देवी,अशोक रवानी, अभिषेक कुमार, राम विजय, जीतेन्द्र, राहुल दूबे,मनोज, गुड्डू भाई, बीरू कुमार, हल्कू नोनिया, गोपाल पासवान, कैलाश भूरिया, सन्नी गौतम सहित दर्ज़नों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

757 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *