राँची में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता देख DGP ने ये फैसला लिया क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
राँची: झारखण्ड की राजधानी राँची में कोरोना का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जो एक चिंता का कारण बन गया है, जी हाँ में आप को बता दु की कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो जानलेवा है उसे बचने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे भारत मे लोक डाउन का आदेश दिया था, ताके कोरोना वायरस से बचा जाए, पूरे झारखण्ड में कोरोना वायरस का एक कहर ना के बराबर है। राँची छोड़ और कोई भी जिला में इसका जयदा प्रभाव देखने को नही मिला।
ये भी पढ़े————
अब राँची में कोरोना से जंग लड़ने के लिए CRPF की टीम को तैनात किया गया ताके वहाँ के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अपने घरों में रहे, जो पालन नही करेंगे उसे CRPF की टीम कड़ी से कड़ी सजा देगें।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
17,368 total views, 2 views today