राजीव गाँधी के 73वीं जन्मोत्सव पर युथ काँग्रेस ने रक्तदान शिविर लगाया।
झरिया।चासनाला सेल कोल डिवीजन कोलयरी अस्पताल में यूथ कांग्रेस धनबाद के तत्वाधान में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 73वीं जन्मोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ काँग्रेस उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह उर्फ डेविड सिंह के नेतृत्व में किया गया। शिविर में 65 यूनिट रक्त दान युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओ और क्षेत्र के युवाओं ने किया । वहीं अनूप कुमार सिंह उर्फ डेविड सिंह ने कहा कि हम में है राजीव। हर युवा में है पूर्व प्रधानमंत्री। स्व. राजीव गांधी के जन्म उत्सव के अवसर पर रक्त दान दे कर जरूरत मंद लोग को मदद मिल सके। बहुत सारे घायल बीमार व्यक्ति समय पर रक्त नही मिलने से मृत्यु हो जाती है। ऐसे लोग को मदद मिलेगा।शिविर को सफल बनाने में शमशेर आलम,बमभोली सिंह कुमार गौरव,कुमार अभिरव अनिल रॉय,रवि शंकर सिंह,अशोक मोदक,कुमार संभव, पापु निषाद,रवि सिंह मुकेश चौधरी, इम्तियाज अली,राजकिशोर सिंह आकाश कुमार राजा खान अभिषेक आकाश बबली ऑस्कर अंसारी आदि।
★रिपोर्टर:-अमित सिंह राजपूत
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
643 total views, 1 views today