राज्य गठन के 17 सालों के बाद भी मूलभूत समस्या के लिए जनता है परेसान – सोहराब
आज झारखंड के निर्माण को पूरे 17 वर्ष हो गए परन्तु प्राकृतिक एवं खनिज सम्पदा से सम्पन्न झारखंड के लोग मूलभूत सुविधा से भी वंचित है।झारखंड के साथ ही उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का उदय हुआ था दोनों राज्य आज विकाश के नए आयाम गढ़ रहे हैं और हम सड़क,पानी,बिजली,शिक्षा,स्वास्थ जैसी मूलभूत सुविधा के लिए जदो जहद कर रहे है…धनबाद जो देश की कोयला राजधानी है। लेकिन अंधेरे में है दुरन्तो सहित चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करके 19 जोड़े ट्रेनों से धनबाद को वंचित किया गया। RSP कॉलेज बंद करके जल मीनार को हटाया जाएगा।धीरे धीरे झरिय को खाली करवा कर…सरकार और BCCL कोयला लूट कर कोल नगरी धनबाद को बेजान टापू बना देंगे।धनबाद सहित झारखंड को विकाश की पटरी पे लाने के लिए जरूरत है विजन और इच्छाशक्ति की।
रिपोर्ट *सोहराब खान*
*अध्यक्ष… पुराना बाज़ार चैम्बर ऑफ कॉमर्स*
www.nationaltodaylive.com
641 total views, 6 views today