राम टहल चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ने के मैदान में उतर गए, bjp को लगा झटका क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
BJP को बड़ा झटका जी हाँ में आप को बता दु की BJP के सांसद राम टहल चौधरी को जो पिछले लोकसभा से BJP के विजेता सांसद थे। लेकिन इस बार BJP पार्टी ने उन्हें टिकट नही दिया।
क्यों नहीं दिया ये पार्टी जानती है। लेकिन अब सांसद ने मुड़ बनाया लिया चुनाव लड़ने का जी हाँ में आप को बता दु की राम टहल चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ने के मैदान में उतर गए। आप को बता दु की BJP पार्टी को पूरा नुकसान होगा। उनके चुनाव लड़ने से क्यों कि वो BJP के ही सांसद थे।
प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए सांसद राम टहल चौधरी
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
887 total views, 1 views today