रामनवमी के अवसर पे हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल क्लिक करें और देखे दृश्य।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
धनबाद:-मटकुरिया चेक पोस्ट के पास हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल बने लोग रामनवमी के अवसर पर आज सारे राम भक्त को मुस्लिम भाइयो ने मिलकर सरबत का इंतजाम किए।
ये भी पढ़ें———
आप को बतादे मटकुरिया चेक पोस्ट के पास सरबत और ठंडा पानी की का इंतज़ाम किया गया है ताकि हर राम भक्तो को सेवा किया जा सके।
वही मीडिया से बात करते हुए झारखंड अस्मिता जागृति मंच के अध्याय रंजीत सिंग परमार ने कहा के आपसी प्रेम वेहर बना रहे
वहीँ इस मौके पर,
रंजीत परमार, मोइन रजा,नितुल रावल,विमेश तिवारी,संतोष कुमार सिंह,कौशल गुप्ता,संजय रवानी,संकर तिवारी,करमचंद्र शाव, संतोष यादव,रामकिशोर,अरुण सिंह,संतोष शाव, संजय पंडित,एवं अन्य लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,463 total views, 2 views today