राष्ट्रपति से गुजरात सरकार की बर्खास्तगी की माँग की क्लिक करें और जाने।
NTL/पटना:- आज (08 अक्टूबर2018) को आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने गुजरात मे बिहारी मूल के लोगो के साथ लूटपाट और हमले के लिये वर्तमान गुजरात सरकार को दोषी ठहराते हुए राष्ट्रपति से तत्काल हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है।
*फैक्स द्वारा राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है–“बिहारियों पर गुजरात मे हमले तथा लूटपाट की घटनाये गुजरात सरकार की शह पर हो रहे हैं,गुजरात सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाया जाये”।*
आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति से माँग की गई है कि विगत दिनों में गुजरात मे लूटपाट/ हमलों के शिकार बिहारी मूल के लोगो को उचित मुआवजा और सुरक्षा देकर पुनः बसाया जाये।
*प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने जानकारी दी की अगर बिहारियों पर हमले का सिलसिला नही थमा तो आम आदमी पार्टी बिहार के नौजवान कार्यकर्ता बिहारी आवाम के साथ इस घटना के खिलाफ लाठी डंडे के साथ गुजरात कूच करेंगे।*
संवाददाता:-जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
614 total views, 3 views today