ऋतिका तुम धनबाद झारखण्ड और देश की गौरव हो, पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया विधायक क्लिक करे जाने

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

हर खबर आप तक

धनबाद: कोरोना काल मे धनबाद की बेटी ऋतिका इस मुश्किल समय में कोरोनो से जंग लड़ने के लिए जो योगदान दे रही है वो काबिले तारीफ है, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ऋतिका से मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी, विधायक ने कहा आपका योगदान अतुलनीय है।आप धनबाद, झारखंड और इस देश का गौरव और एक सच्ची सिपाही हैं।जब से आप से मिली और आपके योगदान से अवगत हुई और हमेशा आपकी चर्चा की।आप भारतवर्ष की लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं।मेरी शुभकामनाएँ की आप सदैव सफल हों। कोरोना काल मे झरिया विधायक खूब एक्टिव दिख रही है, और लोगों से अपील भी कर रही बिना कारण घर से ना निकले आप जिन्दी है बहुत अनमोल।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

2,681 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *