रिदम ऑफ लाइफ की टीम ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजय होकर किया धनबाद का नाम रौशन क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:अखिल भारतीय कच्छ एवं अखिल भारतीय महिला मंडल और नूपुर डांस एकेडमी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन सोलो डांस कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया जिसमें धनबाद की रिदम ऑफ लाइफ की स्टूडेंट्स ने
अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर अपने शहर और संस्था का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय स्तर के सोलो नृत्य प्रतियोगिता को तीन स्तर में रखा गया। क्लासिकल भरत नाट्यम, क्लासिकल कत्थक,सेमी क्लासिकल कत्थक,
तथा फोक नृत्य। धनबाद रिदम ऑफ लाइफ की और से प्रतिभागी तथा संचालिका सीमा घनश्याम चौहान ने सीनियर ग्रुप में द्वितीय स्थान, कु.भूमि घनश्याम चौहान ने तृतीय स्थान ,कु, नीलांश परमार ने चतुर्थ स्थान और जूनियर ग्रुप में हिया ध्रुव चावड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिदम ऑफ लाइफ के साथ साथ इन होने धनबाद घटक का नाम भी गौरवान्वित किया।
संचालिका सीमा चौहान ने कहा कि मेरे सभी स्टूडेंट्स ने अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में विजयी होकर मुझे विजयी किया यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,459 total views, 1 views today