रेड क्रॉस सोसायटी धनबाद द्वारा 30 वें दिन अनाज वितरण क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:रेडक्रॉस के संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज कोई भी गरीब भूखा ना सोये* कार्यक्रम के तहत लगातार 30वे दिन आज रेडक्रॉस की टीम के द्वारा ईस्ट बसेरिया , विनोद नगर , आई एस एम, कार्मिक नगर, लुबी सर्कुलर रोड, कोरंगा बस्ती , टेक्शन कॉलोनी, अम्बेडकर नगर , धैया, हरिजन बस्ती , पतराकुली , बेकार बाँध , नया बाज़ार , गाँधी रोड , हाउसिंग कॉलोनी , रांगाटाँड , सिमलडीह में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को 212 पैकेट अनाज उनके घर जाकर वितरण किया गया।
ये भी पढ़े——-
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद के उपाध्यक्ष डॉ ए के सिंह, धनबाद के सचिव कौशलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, इत्यादि उपस्थित थे।
रेड क्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार एवं संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल ने इस संकट की घड़ी में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं एवं चेंबर के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,554 total views, 2 views today