रेलकर्मी के घर हुई लाखों की चोरी थानेदार ने कहा अपराधी होंगे गिरफ्त में।
धनबाद के तोपचांची थाने के खेशमी गांव में रेल कर्मी धुर्व मंडल के घर बीती रात दस की संख्या मे आये डकैतो ने हथियार के बल पर करीब पांच लाख रूपये लूट लिए.
बताया जा रहा है रेल कर्मी धुर्वा मंडल ड्यूटी पर घर मे बीती रात 10 की संख्या में डकैत ने पूरे घर वाले को कब्जे में लेकर 2 घंटे लूटपाट मचाई थी.
इधर तोपचांची पुलिस इंस्पेक्टर सह थानेदार लखन राम ने कहा की घटना की छानबीन की जा रही है जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।
617 total views, 1 views today