रेलवे किंग और गद्दी रॉयल ने अपने अपने मैच जीते। क्लिक करें और जाने।

धनबाद:एनपीएल क्रिकेट के दूसरे दिन रेलवे किंग ने यतीम खाना स्टार को 6 विकेट से हराया। टॉस जीत कर रेलवे सुपर किंग के कप्तान अनम खान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनके गेंदबाज ने सही साबीत किया कप्तान का फैसला। यतीम खाना स्टार की टीम 14 ओवर में महज 9 विकेट के नुकशान पर 96 रन बना पाया। यतीम खाना स्टार की और से जावेद ने 24 और बिलाल आजम ने 18 रन की पारी खेली ओर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नही कर पाई। रेलवे के गेंदबाज सबा करीम और सुजीत औऱ अशोक ने 2 दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी रेलवे किंग टीम 4 विकेट के नुकशान पर जीत हाशील करली। अशोक कुमार ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली, फहद आफताब ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली।
यतीम खाना स्टार के गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। जावेद ओर अजीम ने 1-1 लिए।
मैन ऑफ दी मैच अशोक कुमार को दिया गया।
एक अन्य मैच में गद्दी रॉयल ने भट्टा डेंजर को एक तरफा मुकाबले में 63 रन से हराया। मैन ऑफ दी लाहुल लाला को दिया गया। गद्दी रॉयल की जीत पर फिरोज़ गद्दी ने अपने टीम के जीत पर मुबारक दिया। मसब औऱ नुराइन ने शानदार गेंदबाजी किया अपने टीम के लिए।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

936 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *