रेलवे प्रशासन की खुली पोल।टूटे हुए ट्रैक पर गुजरी कई ट्रेनें। क्लिक करें और जाने मामला।
झारखंड:हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड के मधुपुर स्टेशन पर अप लाइन का ट्रैक सोमवार को एक बार फिर टूट गया। टूटे हुए ट्रैक से अप हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गुजर गई। गनीमत रही कि बड़ा रेल हादसा टल गया। सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर कीमैन सुरेश यादव ने ट्रैक की जांच करने के क्रम में देखा कि पोल संख्या 293/14-15 के बीच लाइन टूटी हुई है। तत्काल इसकी सूचना सेंट्रल केबिन स्टेशन मास्टर को दी। उसके बाद अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया। अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को डाउन लूप लाइन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जिसमें हावड़ा-गोरखपुर काठगोदाम, हावड़ा-मोकामा पैसेंजर को डाउन लूप लाइन से रवाना किया गया। बता दें कि घटना के पहले रांची-दुमका इंटरसिटी ट्रेन 5 बजकर 8 मिनट पर उसी ट्रैक से होकर गुजरी थी। प्लेटफॉर्म पर जब कोई ट्रेन पहुंचती है तो उसकी रफ्तार भी काफी कम होती है। सूचना मिलने के बाद पीडीब्लूआइ राजकुमार यादव, एइएन पी के गुप्ता घटनास्थल पहुंचकर रेल ट्रैक की मरम्मत करायी। उसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। वहीं दूसरी ओर मेन लाइन पर ही विद्यासागर-काशीटांड़ के बीच भी ट्रैक फैक्चर की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिलने के बाद उसकी भी मरम्मत करायी गयी।
636 total views, 2 views today