रैंकर्स के छात्रों का शानदार प्रदर्शन क्लिक करें और जानें।
भगवती काम्प्लेक्स बैंक मोड़ ब्रांच से रैंकर्स केमिस्ट्री के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंस्टिट्यूट का नाम रौशन किया है।
संस्थान के 90 से अधिक छात्रों ने केमिस्ट्री में 80 से भी अधिक अंक प्राप्त किया है जिसमे मुख्य रूप से दीपांशु प्रसाद, राहुल राज, आकाश कुमार, विवेक कुमार, डब्लू कुमार, नितेश महतो, नंदलाल साव, अभिजीत भटाचारजी, मिथिलेश शर्मा, रोहित चौधरी, शीतल जैसवाल, रिया सिंह, रौनक कुमार, गौतम गोराई, प्रियेश, प्राण, गोपाल, इत्यादि शामिल है।
संस्थान के केमिस्ट्री शिक्षक कुमार सर का कहना है कि केमिस्ट्री में बेसिक कांसेप्ट के साथ साथ NCERT पर आधारित प्रश्नों को हल करना भी आवश्यक है। संस्थान में नियमित टेस्ट सीरीज होना सफलता का मुख्य कारण है।
रैंकर्स के छात्रों ने भी कुमार सर को उनके कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद कहा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585
1,899 total views, 2 views today