रोटी बैंक यूथ क्लब ने दिया सम्मान क्लिक करें जाने आप भी किनको मिला सम्मान ‘NTL NEWS
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:रोटी बैंक युथ क्लब ने अपने उन सभी सहयोगियों को सम्मानित किया जिन्होंने इस वैश्विक महामारी में जहां लोग एक दूसरे से भाग रहे थे उस वक़्त जो सहयोग इन सभी ने किया है उसके लिए रोटी बैंक युथ क्लब परिवार तहे दिल से धन्यवाद देती है।बीपिन अग्रवाल पूर्व वार्ड कमिश्नर जी के माध्यम से हमलोगों को गार्डन सिटी अपार्टमेंट से बिना किसी रुकावट के निरंतर पूरे एक महीने तक 150 पैकेट बना हुआ भोजन पर्याप्त मात्रा में दिया गया। जिसे सदस्यों द्वारा धनबाद के विभिन्न छेत्रो में जाकर जरूरामन्दों के बीच बॉटा गया। नीलकमल खवास
(एन के खवास)जी ने पत्राचार के माध्यम बनकर रोटी बैंक युथ क्लब के द्वारा किए गए कार्यो को जन जन तक पहुँचाने में मदद की जिससे हमलोगों को आर्थिक और कच्चे अनाज का सहयोग मिला। सोनाली मित्रा पति अमित मित्रा एक रेलवे कर्मचारी होते हुए भी हर सम्भव राशन और आर्थिक मदद रोटी बैंक युथ क्लब के लिए किया। इन सब कोरोना वारियर्स को रोटी बैंक युथ क्लब परिवार नमन करती हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि शेकर, जयप्रकाश, शाहिद अंसारी, रोबिन चैटर्जी, विश्वजित सम्मिलित हुए।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,125 total views, 2 views today