रोमांटिक खोरठा वीडियो गाना नैना रे का पोस्टर किया गया रिलीज क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
धनबाद।जोया सीरीज यूट्यूब चैनल पर वैलेंटाइन डे से दो दिन पहलें रिलीज होने वाली खोरठा वीडियो गाना नैना रे का पोस्टर बरवाअड्डा धनबाद में रिलीज किया गया।जोया सीरीज में ई आशिक़ी के बाद यह दूसरा खोरठा रोमांटिक वीडियो हैं जो रिलीज होगा।पोस्टर की लॉन्चिंग के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंडी लोक गायक हारून रशीद व लोकप्रिय संगीतकार सचिन पाठक मौजूद थे।हारून रशीद व सचिन पाठक ने गानें की प्रशंसा करते हुए कहा कि गाना बहुत ही बढ़िया बना हैं।जो सुपरहिट साबित होगा।क्योंकि,खोरठा गीत संगीत में यह गीत बिल्कुल अलग और नया हैं।आपको बता दें कि इस गीत को आफताब जान ने गाया हैं।जबकि,सफाउल हक़ के द्वारा इस गीत का लेखन किया गया हैं।गानें का ऑडियो रिकॉर्डिंग हिन्द म्यूजिक कतरास धनबाद में ही गयी।जहाँ संगीत सोनू सुदेश के द्वारा तैयार किया गया।वीडियो की शूटिंग धनबाद में ही की गई।जिसमें सफाउल हक,प्रिया,चंदन सिंह राजपूत और गणेश ने अभिनय किया हैं।वीडियो का निर्देशन चंदन सिंह राजपूत ने किया और एडिटिंग चितरंजन गोस्वामी के द्वारा की गई।वीडियो के कैमरामैन सुभाष एसडी व ड्रोन संचालक सचिन बाबा हैं।वीडियो गानें को जोया सीरीज के बैनर तले निर्मित की गई।जो बहुत जल्द यूट्यूब पर रिलीज भी की जाएगी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
192,838 total views, 1 views today