लाहबनी भेलाटाँड़ मार्ग बंद किये जाने के विरोध में दर्जनों लोग भूख हड़ताल पर।
धनबाद ।आइएसएम प्रबंधन द्वारा लाहबनी-भेलाटाँड़ का रास्ता बंद कर दिया गया।जिसकेे विरोध में आज आइएसएम मुख्य गेट के समीप लाहबनी तथा भेलाटाँड़़ के दर्जनों लोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं।
आमरण अनसन में अतुल आनंद समेत अन्य लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए है. सात सूत्री मांगों को लेकर लोगों ने आइएसएम प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगो ने पिछले सप्ताह पहले रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन कर आइएसएम प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी थी.लेकिन,कोई भी कार्रवाई प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया।जिसके उपरांत लोगो ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही हैं।इसी वजह मजबूरन लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डंटे हुए हैं।इस
मौके पर नीरज कुमार सिंह, इंद्र नारायण महतो, सीता राम शर्मा, राजीव रंजन सिंह, वेद प्रकाश सिंह, चन्द्रकान्ता राम, ओम प्रकाश शर्मा, मन्नू सिंह आदि उपस्थित थे.
712 total views, 1 views today