लीना ओझा ने अपने सुपुत्र का जन्म दिन पहला कदम के दिव्यांग बच्चों संग मनाया।
धनसार (धनबाद) ।दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय पहला कदम में लीना ओझा ने अपने सुपुत्र धैर्य ओझा का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया।साथ ही शारीरिक रूप से अपंग शुभम् कुमार का भी जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।लीना ओझा ने बच्चों को स्वादिष्ट पाव भाजी,कोल्ड ड्रिंक,चाॅकलेट्स तथा कलम दिये।बच्चों को केक भी खिलाया गया।
इस अवसर पर सन्नी कुमार तथा प्रिया ने भी बच्चों को चिप्स तथा चाॅकलेट्स बांटे ।बच्चों ने गीत तथा रंगारंग डाॅस प्रस्तुत किया ।आज बच्चों की खुशी देखते ही बनी।लीना जी ने कहा कि अब से वे इन बच्चों के साथ अपनी सारी खुशियाँ बाँटेगी।पहली बार वह पहला कदम में आकर काफी भावुक हो गई।सुन्नी जी भी समय-समय पर आकर इन बच्चों से मिलते है ।इससे यह सिद्ध होता है कि लोगों का ध्यान इन बच्चों की ओर केन्द्रित हो रहा है।जो कि इन बच्चों के विकास के लिए काफी सराहनीय है ।
700 total views, 2 views today