लो इन्तेज़ार की घड़ी खत्म 31 अगस्त को सुरु हो सकती है बस सेवा झारखण्ड में क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

धनबाद:परिचालन की मांग उठने लगी है। झारखंड में 23 मार्च से अंतरजिला और अंतरराज्यीय बस सेवा बंद है। अधिकारियों का कहना है कि आपदा प्रबंधन के तहत बनी समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार 31 अगस्त के बाद कोई निर्णय ले सकती है। उस निर्णय के आधार पर ही बसों का परिचालन निर्भर करता है। परिचालन विभाग को सरकार के निर्णय का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो सितंबर से अंतरजिला बस परिचालन की मंजूरी मिल सकती है। बसों का रोड टैक्स माफ करने को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों ने बस परिचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया है। इसमें पहले केवल अंतरजिला बस सेवा ही शुरू करने की बात उभर कर सामने आई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंतरराज्यीय बस सेवा पर अभी रोक बरकरार रखने का विचार है। विभाग अपने विचार से आपदा प्रबंधन के तहत बनी समिति को अवगत कराएगा। इसके बाद जो निर्णय होगा, उसके अनुसार कदम उठाए जाएंगे।जितने दिन परिचालन बंद रहे उतने दिन टैक्स में छूट संभव : विभाग द्वारा बसों की टैक्स माफी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो परिचालन जितने दिन बंद रहेगा उतने दिन ही टैक्स में छूट मिलेगी। चर्चा है कि बसों को सितंबर तक टैक्स में छूट देने की तैयारी है। अगर ऐसा हुआ तो संभव है कि बस के परिचालन पर कुछ पाबंदियां भी लगे। सभी जगहों के लिए बस सेवा शुरू न हो या फिर फेज वाइज बस सेवा शुरू की जाए।सचिदानंद सिंह, अध्यक्ष झारखंड बस ऑनर एसोसिएशन : जानकारी मिली है कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है और सितंबर तक टैक्स माफ किया जा रहा है। हमें फैसले का इंतजार है। पड़ोसी राज्य में बस संचालन शुरू हो गया है। झारखंड सरकार भी जनहित में बसों के परिचालन को मंजूरी दे। सरकार जो भी गाइडलाइन बनाएगी, बस संचालक उसे मानेंगे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

13,314 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *