लोगो के मोबाइल पर मैसेज कर देता था नोकरी लगाने का ऑफर हुई लखो की ठगी क्लिक करें और जाने।
आउट सोर्सिंग कंपनी में नोकरी लगाने के नाम से लाखों की ठगी
(धनबाद) नया बाजार में सिमना कॉम्पेक्स में ऑफिस रखा गया था और दो लोगो को फर्जी जॉयनिग लेटर दिया गया था उसी मामले में ठगी के शिकार हुए युवकों ने आज बैंक मोड़ थाने में लिखित सिकायत दी है।
क्या है पूरा मामला,,,,,,
धनबाद के नया बाजार सिमना काम्प्लेक्स में ऑफिस रख कर लगा गया लाखो का चूना,,आप को बतादे धनबाद के लोगो के मोबाइल फ़ोन पर मैसेज कर नोकरी का दिया जाता था ऑफर धनबाद कुछ इलाके के रहने वाले युवक एवं युवती हुई है ठगी की शिकार धनबाद में करीब 10 लोगो को नोकरी के नाम से लाखों के चुना लगा कर नोकरी देने वाला हुआ फरार।
जब दो लोगो को नोकरी जोइनिंग करने के लिए जोइनिंग लेटर दिया गया तो जोयनिंग लेटर फर्जी साबित हुआ फिर सारे पैसे दिए लोगो ने जब ऑफिस गए तो देखा ऑफिस में ताला बंद पड़ा है।
सारे लोगो से नोकरी के नाम से पैसे संदीप सिन्हा नामक व्यक्ति को दिए थे जो अभी अपने ऑफिस बंद कर फरार है।
वहीं ठगी के शिकार हुए लोगो ने धनबाद के बैंक मोड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
433 total views, 2 views today