लोगों में बच्चा चोरी को लेकर एक बार फिर से दहशत क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
*धनबाद।
धनबाद। आजकल आए दिन अखबार और टीवी चैनलों की सुर्खियां में लगातार बच्चा चोर की बात सामने आ रही है। ऐसा भी देखा जा रहा है और सुनने में भी आ रहा है कि बच्चा चोर का पूरा गिरोह, झारखण्ड बंगाल, बिहार जैसे कै राज्यो में प्रवेश कर चुका है। ऐसा माना जा रहा है की ये लोग बच्चे को बहला कर ले जाते है और शरीर के जरुरी पाट्सो को निकाल लेते हैं। अब ये कितना सच हैं ये तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पायेगा। बहरहाल ऐसा ही ताजा मामला मुनिडीह स्थित लालपुर फूटा गांव में ऐसा ही देखने को मिला जहां ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़कर मुनीडीह पुलिस के हवाले कर दिया। धनबाद के मुनीडीह ओपी क्षेत्र के लालपुर बस्ती में एक महिला को भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में पीट दिया। पिटाई के बाद महिला ने एक नशीला पदार्थ खा लिया जिससे कि वह बेहोश हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया है। परिजनों के अनुसार गांव की चार लड़कियां करमा पूजा के मद्देनजर जावा लाने गई थी इसी बीच स्कूटी से आई महिला ने एक बच्ची को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास करना शुरू किया जिसका वहां मौजूद अन्य लड़कियों ने विरोध किया। बच्चियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे शोर को सुनकर महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच महिला ने मौका पाकर एक नशीला पदार्थ अपने मुंह में डाल लिया जिससे धीरे धीरे वह बेहोश हो गयी ।तबतक किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी । मौके पर ओपी प्रभारी नीलमणि खलको के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने महिला को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसे धनबाद के पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया।घायल महिला से भी मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन महिला के ठीक से होश में नहीं आने कारण बहकी बहकी बातें करती हुई नजर आई। आपको बताते चलें कि पिछले रविवार से ही लगातार बच्चा चोरी की घटना को लेकर धनबाद पुलिस महकमा परेशान है। पहली घटना में सोमवार को धनबाद आरपीएफ में 4 लोगों को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा था। उसके बाद मंगलवार को डायमंड क्रासिंग के निकट एक नशेड़ी युवक की पिटाई बच्चा चोर के आरोप में हो गई थी। बाद में बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से बचा लिया। आज पुनः बच्चे चोरी की घटना मुनिडीह में घटी ।ऐसे में कोयलांचल के लोगों में बच्चा चोरी को लेकर एक बार फिर से दहशत व्याप्त हो गया है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
674 total views, 1 views today