लोदना यंग बॉयज ने पैंथर्स क्लब को एक तरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया।

धनबाद: जियलगोरा स्टेडियम में ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। लोदना यंग बॉयज ने पैंथर्स क्लब को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल ने विजेता और उपविजेता टीमों की पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में स्टेट बार काउंसिल झारखंड के चुनाव में जीत का आशीर्वाद मनोज कुमार को दे दी। कहा जीत तो पक्की है। मेरा आशीर्वाद उनके साथ है। खेल के मैदान में जिस तरह मनोज कुमार अपना परचम पूरे झारखंड में फहरा रखा है, उसी तरह स्टेट बार काउंसिल झारखंड के चुनाव में भी फहरायेंगे। मेरा प्रयास होगा कि जीत का फासला अपने प्रतिद्वंदियों से काफी अधिक हो । कहा जिस तरह से लोदना यंग बॉयज ने एकतरफा जीत हासिल की है उसी तरह मनोज की जीत भी एकतरफा होगी।धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी ।उनका शांत स्वभाव ही पहचान है। यही कारण है कि वे धनबाद में क्रिकेट की को इस मुकाम तक पहुचाया है।
खेल के मैदान में श्री कंसारी ने किया बचपन की यादे ताजा:
उन्होंने खेल के मैदान में अपनी बचपन की यादों को ताजा किया। कहा कि अपने जमाने में गुल्ली डंडा खुब खेली है। गांव में गुल्ली डंडा को क्रिक्रेट ही माना जाता था।कहा कि क्रिक्रेट और वकालत में बहुत कुछ समानता देखने को मिलती। सचिन क्रिकेट से सन्यास ले लिया लेकिन आज भी अगर वे पिच पर जाते है तो कहते है कि वे प्रैक्टिस करने आए है।इसी तरह वकील कितना भी बड़ा हो जाए वह प्रैक्टिस ही करने की बात कहता है। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल ने दोनों टीमों को ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव विनय कुमार सिंह के अलावा मनोज सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, सुनील सिंह, बाल शंकर झा आदि उपस्थित थे।

धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

529 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *