लड़की की शादी तय हो जाने के बावजूद प्रेमी संग भागकर मन्दिर में की शादी।
धनबाद ।माता पिता के विरोध में जाकर प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का हाथ जीवन भर के लिए थामा।लड़की के पिता ने लड़की की शादी तय कर दी थी ।पर उस रिश्ते को ठुकराकर बेटी ने अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने के बाद थाने में आत्म समर्पण कर दिया.
बेटे के इस कदम से जहां परिवार वाले नाराज है। वही आज लड़की पक्ष ने थाने में ही खुब हंगामा भी किया. लड़की पक्ष इस शादी से नाखुश था. बाद में दोनो पक्षों के बीच समक्षौता कराकर महिला थाना प्रेमी जोड़े से बांड भरवाकर छोड़ दिया.बताया जा रहा है कि धनबाद के ही रहने वाले इन दोनो प्रेमी जोड़े की मुलाकात एक साल पूर्व कंप्युटर क्लास करने के दौरान हुई थी.दोनो बैंक मोड़ करबला रोड स्थित इंस्टिट्यूट में क्लास करने जाते थे.दोनो के बीच प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि दोनो ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया.लड़की पक्ष को दोनो के प्यार की जानकारी होने के बाद दोनो को एक होने न होने के लिए दिवार बन गये. लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी कही ओर तय कर दी थी.3 जुलाई को पुत्री की शादी थी ।पर युवती ने पिता द्वारा चुने लड़के को ठोकर मार कल ही प्रेमी संग घर से भागकर मंदिर में जाकर शादी कर ली और थाने में आत्म समर्पण कर दिया.
1,095 total views, 1 views today