वासेपुर के समाजसेवी हाजी जमीर आरिफ बने ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष वासेपुर में खुशी की लहर क्लिक करें जाने पूरी तरह खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव संगठन मोहम्मद राशिद नसीम सिद्दीकी ने बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी राष्ट्रीय महासचिव वित्त वारिस अली तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायाब हसन अंसारी की सहमति से झारखंड निवासी वासेपुर के समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ को मुख्य कार्यकारणी झारखंड प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया तथा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दी।
इस मनोनयन पर हाजी ज़मीर आरिफ ने संगठन से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने जिस विश्वाश के साथ मुझे ये नयी जिम्मेवारी सौंपी है, इस दायित्व को मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की पूरी कोशिश करूँगा तथा देश के हर समुदाय के लोगों की समस्याओं को सक्रियता के साथ उसका निदान राज्य तथा केंद्र सरकार से कराने का मैं अथक प्रयास करूँगा एवं समर्पित भावना के साथ मानवता की रक्षा और समाज की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिक्ताओं मे से एक होगी।
इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार खान, लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष मो. नौशाद गद्दी, प्रसिद्ध व्यवसायी रजनिश कुमार, अभ्यास कोचिंग सेंटर के संचालक सैफ अली खान, कांग्रेस नेता बैभव सिंन्हा, धनबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने हाजी ज़मीर आरिफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
32,212 total views, 1 views today