वासेपुर पांडरपाला में चला रेलवे का अभियान क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत धनबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली हावड़ा-नई दिल्ली रेलमार्ग पर धनबाद के समीप वासेपुर-पांडरपाला इलाके में रेलवे की टीम ने मंगलवार को मुनादी कर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में रेलवे अधिकारी तथा भारी संख्या में आरपीएफ के जवान उपस्थित थे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आए दिन शिकायत मिलती है कि वासेपुर-पांडरपाला क्षेत्र में आम लोग दो-पहिया वाहन को रेल ट्रैक के ऊपर से लेकर गुजरते हैं। वही अनेक स्थानीय राहगीर भी समय बचाने की मकसद से गैरकानूनी तरीके से रेलवे ट्रैक पार करते हैं। जो कि कानूनन अपराध है। इस वजह से कई प्रकार की दुर्घटनाएं घटती है, जिससे जान-माल को नुकसान पहुंचता है।
इस संबंध में रेलवे ने जागरूकता अभियान के तहत मुनादी कर स्थानीय लोगों को सावधान, सतर्क व जागरूक कर रही है।वही रेलवे अधिकारियों की देखरेख में रेल ट्रैक के आसपास अधिक्रमित भूभाग का भी सर्वे किया जा रहा है। जिसके तहत नापी इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अतिक्रमित भूमि को खाली करने की भी अपील की जा रही है।
मालूम हो कि नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर भारतीय रेलवे द्वारा 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना है। जो कि अपने अंतिम पड़ाव में पहुंची हुई है। ऐसे में आबादी वाले इलाके में रेलवे ट्रैक के आसपास चहारदीवारी का निर्माण करना है। जिससे संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिले।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
10,490 total views, 2 views today