वासेपुर में फीर हुआ नेक काम गरीबों के दिल से निकल रहा दुवा क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:वासेपुर स्थित राज मैरेज हॉल में आज वासेपुर के समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ के सौजन्य से नि:शुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें पुरुलिया पश्चिम बंगाल की नेताजी आई हॉस्पिटल से आए हुए चिकित्सकों ने 246 लोगों का मुफ्त में ईलाज किया। शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के 61 मरीज़ों को सोमवार को नेताजी आई हॉस्पिटल भेजा जाएगा जहां उनका मुफ्त में ऑपरेशन होगा और साथ ही दवा और चश्मा भी बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा।
बतौर मुख्य अतिथि सदभाव इंजीनियरिंग लिमिटेड के जेनरल मैनेजर प्रणय कुमार सिंह, पंजाब एण्ड सिंध बैंक नवाडीह की शाखा प्रबंधक शारदा दास, लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, प्रसिद्ध व्यवसायी रजनिश कुमार, भाजपा नेता बब्लू फरीदी के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ ने किया तथा इस शिविर को सफल बनाने में विशेष रूप से राज मैरेज हॉल के मालिक सैय्यद राशिद आलम, रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्य शाहिद अंसारी, सद्दाम हुसैन, सैफ अली खान, मो. साजिद, आसिफ खान आदि की सराहनिय भूमिका रही।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
7,132 total views, 1 views today