वासेपुर मैं हुवा चमत्कार जाने।
वसैपुर हेल्पिंग हैंड द्वारा धनबाद के स्टेशन और अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पर बीती रात गरीबो रिक्सा जलको के बीच कम्बल बितरण किया गया गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े मुहैया कराने का छोटा सा प्रयास कर रही है,।
धनबाद में इसकी शुरुआत की गई है एवं धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में यह सतत प्रयास चलाया जाएगा, वसैपुर हेल्पिंग हैंड के (अध्यक्ष) शांन ने कहा और कि ठंड के कारण लोगो की मौत न हो इस लिए ये निर्णय लिया गया कार्यक्रम मे शांन सिंटू कुमार, असीम जवेद, सब्बीर खान, मो समीर , सयद नेयाज,स यु फारूक, रूप से मौजूद थे ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,087 total views, 5 views today