विक्की हत्या कांड में विक्की के परिवार वालों को मिला इंशाफ क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
वासेपुर विकी हत्याकांड मामले में गैंग्स ऑफ वासेपुर के तीन को उम्र कैद
(धनबाद) वासेपुर के रहने वाले विकी हत्याकांड मामले आज धनबाद कोर्ट में हत्याकांड मामले को लेकर फैसला सुनाया है जी हां मै बात कर रहा हु धनबाद गैंग ऑफ वासेपुर गैंग की आज धनबाद कोर्ट ने तीन अभियुक्तों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
क्या था पूरा मामला,,,,,,,,
आप बताते चले बकरीद के कुछ दिन पूर्व की ये मामला है वासेपुर में 29 अगस्त 2017 को गैंग ऑफ वासेपुर के तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े विकी को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी थी विकी गफार होटल के मालिक के छोटे पुत्र थे वासेपुर आरा मोड़ के निकट रहने वाले विकी की हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद आनन फानन में परिवार वालों ने विकी को लेकर धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल पहुचे थे जहाँ डॉक्टरों ने विकी को मृत गोसित कर दिया था,
आज विकी हत्याकांड मामले में अमन खान, अल्ताफ खान,और जीशान खान, को धनबाद कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसी मामले में दो अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है राजू खान, और, राज खान,,,,,,,
विकी के बड़े भाई सोनू ने क्या कहा
मुझे कानून पर पूरा भरोसा था और आज मेरे भाई के हत्यारे को कानून ने सजा दिलवाई है मै धनबाद पुलिस को धन्यवाद करता हु ।
1,148 total views, 2 views today