विक्की हत्याकांड के पाँच आरोपियों पर हुआ केस दर्ज,बहुत जल्द होंगे गिरफ्तार।
वासेपुर हत्याकांड-टुन्नु और भोलू के बेटों ने विक्की को मारी थी गोली.
वासेपुर में मंगलवार की रात हुई गफ्फार होटल के मालिक के बेटे अरबाज उर्फ विक्की की हत्या मामले में बुधवार को बैंकमोड़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई। अरबाज के भाई इरफान उर्फ सोनू की शिकायत पर पुलिस ने टुन्नू खान के भाई राजू खान और टुन्नू के बेटे अमन सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। अभी तक एक भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है।
बिल से खोजकर करेंगे आरोपियों को गिरफ्तार- सिटी एसपी।
सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों को दबोचने में जुटी है। आरोपी जिस बिल में भी जाकर छिप जाएं, पुलिस उन्हें जरूर ढूढ़ कर निकालेगी। कई जगहों पर छापेमारी हुई है, लेकिन वो हाथ नहीं आए हैं। यदि आरोपी सामने नहीं आते हैं तो उनके घरों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,828 total views, 2 views today