विक्की हत्याकांड मम्मले में परिजनों को केस उठाने की मिल रही हैं धमकी।
हत्या की वजह बनी उस लड़की लाये सामने- मां।
धनबाद/वासेपुर।गफ्फार होटल संचालक के 18 वर्षीय पुत्र विक्की की गोली मारकर हुई हत्या मामले में उसके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। परिजनों पर केस उठाने का दबाब बनाया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। बैंक मोड़ थाने को सूचना देने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह कहना है विक्की की मां नजमा खातून, उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों का। विक्की के 40वें पर परिवार की सभी महिलाओं ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर चेतावनी दी कि यदि उनकी बातों पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो वे सभी वरीय पुलिस अधीक्षक के समझ धरना देने को बाध्य होंगी।
नजमा ने कहा कि 29 अगस्त को विक्की को सरेशाम गोली मार दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। भोलू खान, राजू खान व राजा खान रोज आकर उन्हें धमकी देते हैं। उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने की बात कही जाती है। जब इन बातों से पुलिस को अवगत कराया जाता है तो उन्हें ही झूठा बताया जाता है। पुलिस ने कहा था कि विक्की की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। अगर इसमें सच्चाई है तो पुलिस उस लड़की को सामने लाए ताकि सही तथ्यों का खुलासा हो सके। हत्याकांड में अमन खान, राजू खान, जिशान उर्फ लफ्फर, अलताफ खान आरोपी हैं। सभी गैंगस्टर फहीम खान से जुड़े हुए हैं। इनपर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। रांची के डोरंडा में हुए वाहिद खान हत्याकांड में भी राजू व भोलू आरोपी हैं। धमकी देने का काम धनबाद जेल से हो रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान बहन सालेहा खातून, चंदा खातून, गुलशन आरा समेत काफी सख्या में महिलाएं थीं।
703 total views, 1 views today