विधायक ढुलू और सांसद रविंद्र पांडेय पर एफआईआर नहीं होना गलत है : सरयू राय क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
धनबाद।रंगदारी मांगने के कारण अगर कोयले उठाव नहीं हो रहा है तो ऐसे में इस मुद्दे पर सरकार को गम्भीर होने की जरूरत है. पुरे मामले की जाँच के लिए सरकार को उच्च स्तरीय जांच समिति बनाकर मुख्यालय से भेजना चाहिए. यह बांते मंत्री सरयू राय ने कही. सोमवार को धनबाद पहुँचे मंत्री सरयू राय ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में इंडस्ट्रीज एंड चेंबर एसोसियशन से भी बात करेंगे. गौरतलब है कि कोयला ढुलाई का शुल्क दुगना कर दिए जाने के खिलाफ जिले के हार्डकोक व्यवसाइयों ने बाघमारा क्षेत्र से कोयले का उठाव बंद कर दिया है. व्यवसाइयों का सीधे तौर पर आरोप है कि विधायक ढुलू महतो मजदूरो के आड़ में रंगदारी वसूलना चाहते है. विधायक के खिलाफ गोलबंद हुए उद्यमी बाघमारा क्षेत्र में क्षेत्र संख्या 1 से 5 तक कोलियरी से कोयला उठाव बंद कर दिया है. दूसरी ओर मीटू के आरोपो में घीरे सांसद रंविंद्र पांडे और ढुलू महतो पर अबतक एफआईआर नहीं होने को सरयू राय ने गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि कोई किसी के खिलाफ शिकायत करता है तो पुलिस को पहले एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. पुलिस जांच करती है जाँच के बाद ही आरोपो की सच्चाई बाहर आती है. विदित हो कि भाजपा की जिला मंत्री कमला कुमारी ने ढुलू पर यौन शोषण का आरोप लगाया है वही दूसरी तरफ सांसद रंविंद्र पांडे पर भी एक महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
578 total views, 1 views today