विधायक राज सिन्हा का प्रयास क्लिक करें और जाने।

 

धनबाद में बंद पड़ी डेयरी को फिर से चालू करने का लगातार प्रयास धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा जी द्वारा किया जा रहा था। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर यह सहमति बन गई है कि धनबाद में 30,000 लीटर दुग्ध उत्पादन क्षमता का डेयरी खोला जाएगा। जिसके नियमित आज माननीय कृषि मंत्री झारखंड श्री रणधीर सिंह जी के कार्यालय में बैठक बुलाई गई जिसमें माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा जी, कृषि निदेशक रमेश घोलप, प्रबंध निदेशक झारखंड मिल्क फेडरेशन बी.एस. खन्ना, सहायक डेयरी निदेशक मुकुल सिंह, पशुपालन निदेशक विजय कुमार, उपनिबंधक जयदेव सिंह उपस्थित हुए।इसी नियमित आने वाले 11 जून को माननीय कृषि मंत्री धनबाद आकर सारे पदाधिकारियों के साथ डेयरी प्लांट का निरीक्षण कर बैठक करेंगे। बैठक के पश्चात उसी दिन झारखंड मिल्क फेडरेशन को डेयरी का काम करने के लिए सौंप दिया जाएगा।विधायक श्री सिन्हा ने कहा की पिछली सरकार में धनबाद के विधायक ही इस विभाग के मंत्री थे। उनके रहते हुए लगातार इस प्लांट में उनके ही लोगों द्वारा ठेके-पट्टे का काम तो जरूर किया गया लेकिन पिछले सरकार के कृषि मंत्री के अक्रमयता एवं गलत नीतियों के कारण करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी यह प्लांट बंद हो गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति थी। मैंने धनबाद की जनता से जो वादा किया था इस डेयरी प्लांट को खुलवाने का, मैं उस दिशा में लगातार प्रयत्न करता रहा और वादे के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा धनबाद को एक और तोहफा दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी से स्वीकृति मिलने के निर्णय हुआ कि 30,000 लीटर क्षमता का मेघा डेयरी उत्पादन यहाँ होगा। दूध के साथ-साथ दूध से बनने वाली अन्य चीजें जैसे दही, लस्सी, पनीर आदि का उत्पादन भी यहाँ किया जाएगा। डेयरी का उत्पादन शुरुआत में 10,000 लीटर क्षमता से शुरू करके एक साल के अंदर 30,000 लीटर क्षमता कर दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से धनबाद वासियों को काफी प्रसन्नता होगी। इस सहमति और निर्णय के लिए धनबाद की जनता की ओर से धनबाद के जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं हृदय से माननीय मुख्ययमंत्री श्री रघुवर दास जी एवं माननीय कृषि मंत्री श्री रणधीर सिंह जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही धनबाद की जनता को बधाई भी देता हूँ कि धनबाद क्षेत्र में एक दो महीने के अंदर यह डेयरी प्लांट शुरू होगा।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करें : 7255805585

1,407 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *