वो जवानी क्या जो अपने देश के लिए सेवा नही कर पाए। आशीष केजरीवाल। क्लिक करें और जाने।
धनबाद: दुसरो की दर्द को अपना दर्द समझना आशीष केजरीवाल।
आज सुबह दूरभाष द्वारा आशीष भाई ने सूचित किया की धनबाद सेंट्रल हॉस्पिटल में एक मरीज़ गंभीर हालत में है जिनको B(+ve) ग्रूप के रक्त की आपातकालीन ज़रूरत है । मैं उस समय सीजुआ में था और मामले की जम्भीरता समझते हुए मैं 30 मिनट के अंदर सेंट्रल हॉस्पिटल पहुँच गया और आवश्यक जाँच के बाद 1 यूनिट रक्त दान किया ।
आशीष भाई केजरीवाल को कोटि कोटि धन्यवाद और साधुवाद जो मुझे किसी ज़रूरतमंद की मदद करने का मौक़ा अपने संस्था के माध्यम से दिया ।
वो जवानी और ख़ून ही क्या जो अपने मातृभूमि के काम ना आए और जो लोगों के काम ना आए ।
मैं ख़ुद युवा होने हेतु अपने सभी युवा भाईयों से यही विनती करता हु की हिंदू-मुशलिम, नशा-पानी और किसी लड़की के लिए अपना रक्त यू पानी जैसा बहाने और बर्बाद मत किज्ञे और अपना रक्त किसी ज़रूरतमंद को दान किज्ञे क्योंकी आपका दिया ख़ून किसी ज़रूरतमंद का जान बचा सकता है ।
हम सैनिक बन के अगर सीमा पे अपनी मातृभूमि की सेवा नहि कर सकते तो दूसरों के द्वारा किए काम की प्रशंसा करने के जगह ख़ुद ही वास्तविक रूप में रक्तदान, गौ-रक्षा, पशु-रक्षा, मानव-रक्षा, पेड़-रोपण, स्वच्छता,…. जैसे कार्यक्रमों में अपना सहयोग करके भी माँ भारती की सच्ची सेवा कर सकते है ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
840 total views, 3 views today