शाहबाज नदीम के गुरु मंत्र से बच्चें होंगे माला सीखेंगे क्रिकेट की बारीकियाँ क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
खबर खेल जगत से
धनबाद की शान आईपीएल प्लेयर S नदीम अपने शहर धनबाद में जी हा में आप को बता दु की S नदीम जहाँ से क्रिकेट खेलना सुरु किया था वही पर अपने जूनियर खिलाड़ियों को टिप्स देगें क्रिकेट का।
पढ़िए ये भी ————-
टीम इंडिया के सदस्य रह चुके धनबाद के शाहबाज नदीम गुरुवार को धनबाद क्रिकेट संघ के सुपर-30 कैंप में बच्चों को गेंदबाजी के टिप्स देंगे। धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि नदीम दोपहर बाद कैंप में शामिल सौ से अधिक क्रिकेटरों से रूबरू होंगे। इनमें महिला क्रिकेटर भी शामिल है। वहीं शुक्रवार को झारखंड रणजी टीम के सदस्य फिजियो / ट्रेनर राजेश कुमार सिंह कैंप में शामिल होंगे। वे जूनियर प्रतिभाओं को फिटनेस से संबंधित जानकारियां साझा करेंगे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
688 total views, 2 views today