शिव सरोज की मौत हत्या हैं, सीबीआई जाँच की माँग को लेकर निकाला कैंडल मार्च।
सिंदरी विधानसभा अंतर्गत बलियापुर में आजसू छात्र संघ द्वारा शिव सरोज के मौत के विरोध में केंडल मार्च निकाला गया ।आजसू छात्र संघ द्वारा माँग किया गया कि शिव सरोज की मौत नहीं हत्या की गयी है। सरकार इसकी जाँच सीबीआई से करवाये।
केंडल मार्च का नेतृत्व बीबीएम कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दिवाकर महतो ने किया ।केंडल मार्च बीबीएमयू के प्रभारी हीरालाल महतो शामिल हुये। केंडल मार्च में बलदेव महतो,करण महतो ,मोनु भाई,कमल महतो,रितु कुमारी,जय देव महतो,जय प्रकाश ,सुधीर महतो,विकाश , मुकेश,संतोष ,अभिजीत आदि दर्जनों छात्र उपास्तिथ थे।
920 total views, 2 views today