शौचालय नही तो बहु भी नही जानिए पूरा मामला क्लिक करें और जाने।
धनबाद। सरकार के दावे पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई सरोकार नहीं ।खासकर ग्रामीण क्षेत्रो मे आये दिन मुखियाओ के करतुत सामने आते रहते है।ऐसा ही एक मामला गोविन्दपुर प्रखंड के कुलबेडा पंचायत मे सामने आया है । जहां फुफवाडीह गांव के रहने वाले रामभोल हाजरा ने मुखिया पर आरोप लगाया है कि पैसे नहीं देने के कारण उसका प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय निर्माण नहीं कराया गया।रामभोल पेशे से प्राइवेट ड्राइवर का काम करते है और अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
सात साल पहले शादी हुई थी ।
विगत 7 वर्षों पहले रामभोल की हुई थी शादी। किसी तरह एक खपडैल मकान मे दो भाईयों और बुढ़े माता-पिता के साथ रह कर गुजरबसर कर रहे थे। पर बच्चे होने के बाद घर मे जगह की कमी होने लगी। बड़ा परिवार होने के कारण सभी को एक ही घर में रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे तंग आ कर पत्नी घर छोड मायके मे रहने लगी। वही पत्नी को जब लाने रामभोल ससुराल गए तो उनकी पत्नी ने शौचालय और घर नहीं रहने के कारण घर जाने से साफ मना कर दिया। मजबूर युवक दो वर्षों से प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के लिये अपने पंचायत के मुखिया मधु सिंह के पास फरियाद की पर मुखिया पति ने दो हजार रुपये की मांग कर उसे लौटा दिया। आर्थिक तंगी की वजह से न तो आवास मिला न शौचालय, थक कर गरीब युवक ने धनबाद उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री जनसंवाद मे आवेदन देकर फरियाद लगाई है। वही गरीब परिवार के वृद्ध महीला ने भी मुखिया पति शेखर सिंह पर वृद्धा पेंशन के एवेज मे हजार रुपये नही देने पर पेंशन नही लागू करवाने का आरोप लगाया । बरहाल पुरे मामले मे मुखिया मधु सिंह ने अपने आपको निर्दोष बताया और युवक परिवार के लिस्ट मे नाम नही होने की बात कहीं। मुखिया ने कहा कि आवास योजना के लिस्ट में जब नाम ही नहीं है तो आवास उन्हें कैसे दिया जाएगा।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
1,034 total views, 2 views today