शौचालय निर्माण पूरा नहीं किया तो सरकारी लाभ से होंगे वंचित होगी कार्रवाई।
कतरास।नगर निगम अंचल कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से शौचालय निर्माण में तेजी लाने पर जोर दिया गया। लाभुकों को जागरूक करने की दिशा में ठोस पहल करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अभियंता एसके सिन्हा ने कहा कि जो लाभुक शौचालय निर्माण के लिए अग्रिम राशि ले चुके हैं। वे सात सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा करा लें,अन्यथा उन्हें सरकार की सारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। उन पर नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बाहर शौच करने से लोगों को रोका जाएगा। सहायक अभियंता कामेश्वर दास, कनीय अभियंता यु कुमार व अन्य इस बैठक में मौजूद थे।
618 total views, 2 views today