श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 मैच नही खेलेंगे शिखर धवन।
कोलंबो: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. साथ ही वह एकमात्र टी-20 मैच में भी हिस्सा नहीं लेंगे. धवन अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए रविवार को भारत रवाना हो गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक धवन की मां बीमार हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह तेजी से सुधार कर रही हैं.
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि धवन की मां की हालत अभी स्थिर है और अच्छी तरह उबर रही हैं. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है. वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया एक टी-20 मैच भी खेलेगी. यह टी-20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. धवन अंतिम वनडे और एकमात्र टी-20 मैच में नहीं खेल सकेंगे.
चयन समिति ने धवन की जगह किसी को भी शामिल नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि अभी दो ही मैच (एक वनडे और एक टी-20) बाकी हैं. टीम में पहले से ही लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे के रूप में दो अन्य सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं.
802 total views, 1 views today