श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन।
धनबाद ।बैंक ऑफ इंडिया(जोनल ब्रांच) में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया।इसके आयोजक स्टार हेल्थ इन्सुरेंस थे।सभी लोगों को अस्पताल के सेवाओ के बारे में जानकारी दी गयी।जिसमे बैंक ग्राहक आस पास के लोग और बैंक कर्मियों की जाँच की गई।जिसमें से कुल 163 लोगों की आँखों की जाँच की गई।
जिसमें से 6 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाये गए।सभी को परामर्श हेतु अस्पताल बुलाया गया हैं।इस कार्यक्रम में आये हुए माननीय जेनरल मैनेजर के नैय्यर, डिप्टी जेनरल मैनेजर,ब्रांच मैनेजर,स्टार हेल्थ झारखंड हेड ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस जाँच शिविर को सफल बनाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया,स्टार हेल्थ इन्सुरेंस तथा श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय से उर्मिला,अभिषेक का सराहनीय योगदान रहा।
* छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
1,681 total views, 1 views today