संजय चौरसिया ने लिया नेत्र दान का निर्णय क्लिक करे और जाने।

 केंदुआ निवासी एवं संजय-किराना के संचालक श्री संजय चौरसिया जी ने अपने नेत्र-दान का फ़ैसला लिया है ।
ब्लड-डोनोर-ग्रुप के कार्यों से प्रेरित एवं जागरुक हो कर कर के कोयलांचल वासी प्रतिदिन बढ़-चढ़ के रक्त-दान, नेत्र-दान एवं देह-दान के लिए आगे आ रहे है । वर्तमान में श्री संजय चौरसिया जी ने अपने मृत्यु के उपरांत अपने नेत्र-दान का फ़ैसला लिया है, जिससे किसी जीवित ज़रूरतमंद की मदद हो पाए और वो इनके दान किए नेत्र से एक नयी रोशनी देख सके ।
आपके मृत्यु के बाद, आपके दान किए देह-अंग से असहाय लोगों को एक नया जीवन मिल सकती है । आपकी आत्मा इस दुनिया से आपको छोड़ के चली जाती है किंतु आपके दान किए अंग, किसी जीवित मनुष्य में धड़क कर जीवन की एक नयी रोशनी दे सकती है ।
श्री संजय चौरसिया जी जैसे लोग समाज में एक मिशाल है और ऐसे लोग हमेसा समाज में अमर रहते है ।

नेशनल टुडे लाइव

Www.nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585

1,767 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *