संतोष सिंह ने कहा पहला कदम के बच्चों के उन्नति के लिए यथासंभव दूँगा योगदान।
धनसार (धनबाद)। दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में संतोष सिंह (काँग्रेस पार्टी) भ्रमण करने आए।बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका अभिवादन किया ।संतोष सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट की भरपूर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि मैं पहली बार इस स्कूल में आया हूँ।यहाँ के बच्चों की प्रतिभा को देखकर यकीन ही नहीं हो रहा कि इन बच्चों में इतनी प्रतिभा है।मै खुद को भाग्यशाली मानता हुँ कि आज मुझे यहाँ आने का अवसर मिला।
यहाँ बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा,ट्रेनिंग,खेलकूद,सिंगिंग,डांसिंग तथा सुआचरण अविस्मरणीय है ।पहला कदम के सभी कार्य कलापो की भरपूर प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि अब मैं यथासंभव इन बच्चों की उन्नति में अपना योगदान दूँगा।
981 total views, 2 views today