संयुक्त मोर्चा का एक दिवसीय हड़ताल की अपील क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
मुगमा:- मुगमा रीजनल वर्क शाप और राजपुरा ओसीपी के प्रांगण में 24 तारीख को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से संयुक्त मोर्चा ने मुगमा रीजनल वर्क शाप और राजपुरा ओसीपी में गेट मीटिंग किया और सभी ने एक साथ स्वर में स्वर मिलाकर बंद का आह्वान किया. सौ प्रतिशत एफडीआई के विनिवेश का विरोध,कोल इंडिया का विघटन का विरोध, पूर्णतः ठेका मजदूरों को बंद कर कोल इंडिया के माध्यम से काम हो, नियोजन पूर्व की भांति कोल इंडिया में लागू हो. चार प्रमुख मुद्दे पर पूरा कोल इंडिया के मजदूर कोल इंडिया के चक्का जाम करेंगे. सभा की अध्यक्षता पी एन राय संयोजक संयुक्त मोर्चा मुगमा क्षेत्र ने किया. सभा को संबोधित करने वाले में सह संयोजक शशि नाथ तिवारी, अपराजित बनर्जी, शशि भूषण तिवारी, परितोष राय,बादल गोस्वामी,लखी सोरेन, अरूण सिंह,दुर्गा चरण कर्मकार,प्रभु नाथ पासवान,खोकन रविदास,छवी कुमार,रिंकु कुमारी,प्रतिमा देवी,चम्पा देवी,संजय उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार, बिपीन मांजी,धनंजय कुमार, राघवेन्द्र राय, उमेश सिंह,नंद लाल सिंह,परशु नाहक,एस सी चौहान,बिजेंद्र शर्मा, राजेश डोम,सत्येंद्र कुमार,मंगलम कुमार,शम्भु नाथ शुक्ल, और अन्य सभी कोलियरी के मजदूर रहें।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
800 total views, 2 views today