सपा ने ईवीएम की निष्पक्षता पर लगाया सवालिया निशान क्लिक करें और जाने।

 

NTL NEWS .CON:7909029958. SANTOSH YADAV

सपा ने ईवीएम की निष्पक्षता पर लगाया सवालिया निशान*
समाजवादी पार्टी ने महागठबन्धन की हार को ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए दो टूक कहा की जब तक ईवीएम नही हटाई जाती निष्पक्ष चूनाव नतीजे नहीं आ सकते।ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह आरोप लगाया की ईवीएम मे खेल और प्रशासन का समाजवादी पार्टी के प्रति रवय्या घोर निराशाजनक और उपेक्षापूर्ण रहा।ज़िलाध्यक्ष कृष्ण मूर्ति ने कहा हम लोग लगातार ज़िलाधीकारी महोदय से यह मांग करते रहे की हमे वोटिंग के बाद प्रत्येक विधानसभावार व बूथवार कितना मतप्रतिशत कहाँ रहा इसकी जानकारी उपलब्ध करा दें लेकिन उन्होंने एक नही सुनी।पुरे देश व प्रदेश मे ईवीएम को लेकर हल्ला मचता रहा जिसका नतीजा रहा की बड़े पैमाने पर धांधली हो गई।श्री इफ्तेखार ने कहा पोस्टल बैलेट मे हम प्रत्येक विधानसभा मे सन्तोषजनक तरीक़े अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन ईवीएम से गिनती शुरु होते ही हमारा पिछड़ना ईवीएम की विश्वसनियता पर सवालिया निशान लगाने के लिए प्रयाप्त है की जब चूनाव से पहले तक हर क्षेत्र से लोग भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए लामबन्द थे और 2014 मे भाजपा का वोट प्रतिशत 35 या 36 प्रतिशत रहा हो वह कैसे एक बारगी 50 प्रतिशत से आगे निकल जाए।जब्कि भाजपा इस बार मुद्दाविहीन थी और न ही कोई काम किया था उसने की उसे इतनी प्रचण्ड बहुमत मिले यह सरासर ईवीएम का खेल है।जब तक ईवीएम से चूनाव होंगे उस पर विशवास नहीं किया जा सकता।नेता द्वय ने कहा की 2014 में हम अकेले लड़े थे और इस बार गठबन्धन से तो हमारा प्रतिशत और बढ़ना चाहिये था ।जनता पुरी तरह इस चूनाव नतीजे से हतप्रभ है। महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने ईवीएम की विश्वसनियता और लोकतन्त्र को खतरा बताते हुए यह चूनाव आयोग से मांग करते है की दूसरे मुल्कों की तरहा यहाँ भी बैलेट से वोट डाले जाएँ नहीँ तो लोगों मे वोट देने और उस्की त्रूटिपुरक वोटर लिस्ट के कारण मोहभंग हो जाएगा और लोग घरों मे बैठ जाएँगे।
भवदीय
सै०मो०अस्करी
महानगर मीडिया प्रभारी

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

अंकित तिवारी

695 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *