सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से पारिवारिक विवाद में तीन लोगों को गोली मारी मौके पर एक कि मौत 2 की हालात नाजुक क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

CRIME NEWS

BIG BREAKING NEWS

जमशेदपुर के सोनारी में निलंबित सब इंस्पेक्टर ने पारिवारिक विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी. इस घटना में चचेरी सास की मौत हो गई, जबकि पत्नी और चचेरे साले को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों को पेट में गोली लगी है और हालत नाजुक है. घटना को अंजाम देकर सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी चाईबासा के गुदड़ी थाना में पोस्टेड है. सर्विस रिवाल्वर से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

20 साल से था पारिवारिक विवाद

एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर पिछले कुछ दिनों से निलंबित है. उसका पत्नी के साथ पिछले 20 साल से विवाद चल रहा है. दोनों अलग- अलग रह रहे हैं. पत्नी ने इस सिलसिले में सोनारी थाना में एक केस भी दर्ज कराया है. इसी विवाद को सुलझाने के लिए सभी नौलखा अपार्टमेंट स्थित घर में जमा हुए थे. इसी दौरान गुस्से में आरोपी ने पत्नी, चचेरा साला और चचेरी सास को गोली मार दी,इससे सास की मौत हो गई।

NATIONAL TODAY LIVE

823 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *