सभी कोलियरी में ₹20 प्रति टन के हिसाब से होगी भाड़ा वृद्धि क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
Dhanbad: विगत दिनों से रघुनाथपुर पावर प्लांट में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर विवाद का समाधान हो गया,अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता में ₹ 20 प्रति टन भाड़ा बढ़ाने पर सहमति बनी,ज्ञात हो कि विगत दिनों ट्रक-हाइवा ओनर्स ने अपनी प्रमुख मांग को हड़ताल पर चले गए थे जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी और ट्रक मालिकों के बीच विवाद में मध्यस्थता करवा के सुलझाया,अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने अपना पक्ष और तर्क रखा,ट्रक मालिकों ने कहा कि कोलियरी में कार्यायत ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने बिना किसी पूर्व सूचना एकाएक भाड़ा घटा देता है,डेमेज-और अन्य चीजों के नाम पर भाड़ा काट लिया जाता है,वही ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट रेट और डीजल की कीमतों के गिरावट के कारण भाड़ा घट रहा है,जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने न्यायसंगत कदम उठाते हुए ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को कहा कि जिस हिसाब से आपका कॉन्ट्रैक्ट रेट घटा उसी दर से भाड़ा बढ़ाया या घटाया जाए इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने मध्यस्थता करते हुए ₹ 20 प्रति टन के हिसाब से सभी कोलियरी में भाड़ा बढ़ाने पर ट्रक-हाइवा मालिकों और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों में सहमति करवाएं,एसोसिएशन के नेता अभिषेक सिंह के कहा कि हमे अनुमंडल पदाधिकारी पर पूरा विश्वास था यह ट्रक मालिकों की एकता की जीत है हम आगे भी यूनियन की हित में कार्य करेंगे और समय समय पर जिला प्रशासन के समक्ष उनकी परेशानियों को रखेंगे,वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम,एसोसिएशन के ओर से मिथिलेश उपाध्याय,अभिषेक सिंह,प्रवीण झा,अनामुल हक़,ब्रम्हमदेव यादव आदि थे,ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की ओर चंचल सिन्हा, धर्मराज सिंह,राकेश सिन्हा आदि थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
605 total views, 1 views today